माधुरी दीक्षित के बारे में 10 बातें जो आप नही जानते


Madhuri dikshit one of the most loveable and successful actress in bollywood. Madhuri Dixit Nene is an Indian actress, producer, and television personality. One of the most popular actresses of Indian cinema, she has appeared in over 70 Bollywood films in a career spanning more than three decades. 



Madhuri born in 15 may 1967 in mumbai. She had love affair with ajay jadeja and sanjay dutt. But unfortunately it ends. 

माधुरी दीक्षित के बारे में 10 बातें जो आप नही जानते 



















अपनी मुस्‍कान और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली दिग्‍गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एकबार फिर सुर्खियों में हैं. माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना 'एक दो तीन' फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहा है. इस गाने को जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्‍माया जायेगा. इसके अलावा वे निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर संग नजर आनेवाली हैं. बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित को चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. उनका नाम संजय दत्‍त और अनिल कपूर के साथ जुड़ता रहा है. लेकिन माधुरी का दिल फिसला क्रिकेटर अजय जडेजा पर...
माधुरी दीक्षित, अजय जडेजा पर फिदा थीं, लेकिन दोनों का यह रिश्‍ता आगे नहीं बढ़ पाया. दोनों की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली ही मुलाकात के बाद से ही माधुरी और अजय के अफेयर के किस्‍से उड़ने लगे थे. माधुरी से नाम जुड़ने के बाद अजय जडेजा के भी फिल्‍मों में आने की चर्चा होने लगी थी.
यही नहीं माधुरी ने एक प्रोड्यूसर से अजय जडेजा के नाम की सिफारिश भी की थी. माधुरी से जुड़ने का असर जडेजा के खेल पर दिख रहा था. उनकी परफॉरमेंस लगातार गिरती जा रही थी. जडेजा के खेल पर असर पड़ना शुरू हो गया जिससे उनका परिवार नाराज रहने लगा और उन्‍हें खेल पर ध्‍यान देने की सलाह दी.

Previous Post Next Post